Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 1.50 लाख के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1243 नए मामले

गुजरात में 1.50 लाख के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1243 नए मामले

0
572

गुजरात में कोरोना संक्रमितों (Gujarat Corona Case) की संख्या लगातार अपनी गति से आगे बढ़ते जा रही है. आलम ये है कि अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों (Gujarat Corona Case) की संख्या डेढ लाख के करीब पहुंच गई है. गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1243 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित (Gujarat Corona Case) लोगों की कुल संख्या 1,49,194 हो गई है.

बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के कारण 9 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 3550 हो गई है. राज्य में वर्तमान में 16,203 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,29,441 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. गुजरात के कुल सक्रिय मामलों में से 83 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 16,120 लोगों की हालत स्थिर है.

यह भी पढ़ें: दोस्त, दोस्त ना रहा! पाकिस्तान ने चीनी ऐप टिकटॉक पर लगाया प्रतिबंध

1518 लोग हुए डिस्चार्ज

वहीं गुजरात में कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी लगातार बढ रही है. आज राज्य में कुल 1518 मरीज डिस्चार्ज हुए. वहीं आज 51,662 कोरोना टेस्ट प्रदेश के विभिन्न जिलों में किए गए. राज्य में अब तक 49,10,167 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 86.76 प्रतिशत है.

नए मामलों की स्थिति

गुजरात में नए मामले (Gujarat Corona Case) में सर्वाधिक संख्या सूरत से देखने को मिल रही है और यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सूरत कॉर्पोरेशन में 173 और अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में नए मामले सामने आए हैं. वहीं राजकोट कॉर्पोरेशन में 87, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 79, जामनगर कॉर्पोरेशन में 70, राजकोट में 45, वड़ोदरा में 43, बनासकांठा में 39 और मेहसाणा में 38 नए मरीज मिले हैं.

आज प्रदेश में कोरोना के कारण 9 और लोगों की मौत हो गई. इनमें से सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में देखने को मिली जहां तीन लोगों की मौत हुई. इसके अलावा सूरत कॉर्पोरेशन में 2 जबकि बनासकांठा, सूरत, राजकोट और सुरेंद्रनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें