Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमण की गति हुई धीमी, 24 घंटे में आए 1000 से कम नए मामले

गुजरात में कोरोना संक्रमण की गति हुई धीमी, 24 घंटे में आए 1000 से कम नए मामले

0
590

गुजरात में कोरोना वायरस मामले (Gujarat Corona Case) में अब थमते नजर आ रहे हैं. अर्से बाद आज गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona Case) के एक हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक, आज राज्य में कोरोना (Gujarat Corona Case) के 996 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,60,722 तक पहुंच गई है.

उधर कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona Case) के कारण 8 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3646 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: ‘आइटम’ वाले बयान पर कमलनाथ की बढ़ीं मुश्किलें, महिला आयोग ने चुनाव आयुक्त से की शिकायत

सक्रिय मामलों की ताजा स्थिति

मौजूदा समय में राज्य में 14,277 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,42,799 लोग कोरोना पर विजय पाने में कामयाब रहे हैं. आज राज्य में कुल 1147 लोगों ने कोरोना को मात दी जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.  कुल सक्रिय मामलों में से राज्य में वेंटिलेटर पर 71 मरीज हैं. वहीं 14,206 लोगों की हालत स्थिर हैं.

वहीं आज गुजरात के विभिन्न जिलों में 52,192 कोरोना टेस्ट किया गया. इसके साथ, राज्य में अब तक 54,26,621 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 88.85 प्रतिशत पहुंच गई है.

नए मामलों की ताजा स्थिति

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona Case) के कारण आज 8 लोगों की मौत हो गई. इसमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 3, सूरत कॉर्पोरेशन 2 जबकि सूरत, वडोदरा और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति ने जान गंवाई.

ताजा मामलों की बात करें तो आज सूरत कॉर्पोरेशन में 165, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 160, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 70, सूरत में 62, राजकोट कॉर्पोरेशन में 56, जामनगर कॉर्पोरेशन में 45, वडोदरा में 42, मेहसाणा में 32, राजकोट में 27, पाटन में 27 और गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 24 नए मामले सामने आए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें