Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1112 नए मामले, सक्रिय केस 14 हजार से कम

गुजरात में कोरोना के 1112 नए मामले, सक्रिय केस 14 हजार से कम

0
546

गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों (Gujarat Corona Case) में पिछले कुछ हफ्तों में कमी दर्ज की गई है. इसी वजह से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब 14 हजार से कम हो गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 1112 मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 6 और लोगों की मौत हो गई.

मौजूदा समय में राज्य में 13,985 सक्रिय मामले (Gujarat Corona Case) हैं, जबकि 1,47,572 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं. राज्य में 69 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 13,916 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,65,233 हो गई है.

यह भी पढ़ें: देश में 50 हजार से ज्यादा दर्ज हुए कोरोना के नए मामले, 72 हजार स्वस्थ

आज राज्य में कुल 1264 रोगियों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया. वहीं बीते 24 घंटे में 52,947 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 55,38,392 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 89.31 प्रतिशत पहुंच गई है.

कम हो रही है मृतकों की संख्या

नए मामले (Gujarat Corona Case) जहां धीरे-धीरे कम हो रहे हैं तो वहीं नई मौतों में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. आज गुजरात में 6 लोगों की मौत हुई. इसमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 2-2 जबकि बनासकांठा और गांधीनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नए मामलों (Gujarat Corona Case) की बात करें तो सूरत कॉर्पोरेशन में 169, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 166, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 80, सूरत में 70, राजकोट कॉर्पोरेशन में 69, वडोदरा में 41, राजकोट में 38, जामनगर कॉर्पोरेशन और मेहसाणा में 37-37, साबरकांठा में 34, भरूच में 24, बनासकांठा में 23 नए मामले सामने आए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-bihar-election-news/