Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से अब तक 4203 लोगों की मौत, कुल 2.31 लाख संक्रमित

गुजरात में कोरोना से अब तक 4203 लोगों की मौत, कुल 2.31 लाख संक्रमित

0
332

भारत में जहां कोरोना के कुल मामले एक करोड़ के करीब पहुंच चुके हैं तो वहीं, गुजरात में कोरोना महामारी (Gujarat Corona Case) की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है लेकिन मरने वालों की संख्या लगातार चिंता पैदा कर रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 1160 नए मामले (Gujarat Corona Case) सामने आए हैं.

वहीं इस दौरान कोरोना ने 10 और लोगों की जान ले ली जिससे इस महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4203 तक पहुंच गई है. गुजरात में संक्रमित (Gujarat Corona Case) लोगों की कुल संख्या 2,31,073 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: सिंधु बॉर्डर पर संत बाबा राम सिंह ने खुद को मारी गोली, मौत

मौजूदा समय में गुजरात में 12647 सक्रिय मामले (Gujarat Corona Case) हैं, जबकि अब तक कुल 2,14,223 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. आज राज्य में कुल 1384 मरीज ठीक हुए फिलहाल राज्य में वेंटिलेटर पर 67 मरीज हैं जबकि 12,580 लोगों की हालत स्थिर है. गुजरात में रिकवरी रेट 92.71 प्रतिशत है. गुजरात के विभिन्न जिलों में आज 54,864 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 88,35,130 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

सक्रिय मामलों की स्थिति

गुजरात में बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हुई है जिनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 5, सूरत कॉर्पोरेशन में 2 जबकि अमरेली, राजकोट कॉर्पोरेशन और वडोदरा में में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

ताजा मामलों (Gujarat Corona Case) की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 230 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सूरत कॉर्पोरेशन में 143, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 107, राजकोट कॉर्पोरेशन में 104, मेहसाणा में 44, वडोदरा में 44, बनासकांठा में 42, गांधीनगर में 32, खेड़ा में 32, पंचमहल में 32, राजकोट में 31, सूरत में 27, जामनगर कॉर्पोरेशन में 26 और गांधीनगर निगम में 25 नए मरीज मिले हैं.

बता दें कि भारत में कोरोना के मामले एक करोड़ के करीब पहुंच चुके हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 26 हजार के करीब नए मामले सामने आए. हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस दौरान करीब 33 हजार लोग स्वस्थ्य हुए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें