Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात बना कोरोना का गढ़, बीते 24 घंटे में सामने आए 217 नए मामले, 11 की गई जान

गुजरात बना कोरोना का गढ़, बीते 24 घंटे में सामने आए 217 नए मामले, 11 की गई जान

0
3140

गुजरात कोरोना वायरस के संक्रमण का गढ बनता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है. गुरुवार को गुजरात स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 2600 को पार कर गई है और अब तक कोरोना की वजह से राज्य में 112 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात राज्य की स्वास्थ्य विभाग की सचिव जयंति रवि के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटे में 217 नए मामले आए हैं जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2624 हो गई है. वहीं गुजरात में पिछले 24 घंटे में 11 संक्रमितों की मौत हुई है जिससे इस वायरस की वजह से राज्य में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 112 हो चुकी है. हालांकि थोड़ी सी राहत की बात ये है कि अब तक राज्य में कुल कुल 258 लोग अस्पताल से छुट्टी पाकर घर जा चुके हैं. ताजा आंकड़े के मुताबिक 79 और लोगों इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

गुजरात में कोरोना का सबसे ज्यादा तांडव अहमदाबाद में देखने को मिल रहा है. यहां लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में अहमदाबाद में सबसे अधिक 151 नए मामले आए हैं. वहीं सुरत 41, बडोदरा से 7, भरूच से 5, आणंद से 3, बोटाद और खेड़ा से दो-दो जबकि गांधीनगर, दाहोद, पंचमहाल, वलसाड़, अरवल्ली और भावनगर से एक-एक मामले सामने आए हैं. अब तक अहमदाबाद में कुल 1652 कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि 69 मौतें हुई हैं. इसके अलावा सुरत और बड़ोदरा में 13 लोगों की मौत हुई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-29/