Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात मे कोरोना के 1175 नए मामले, आज 16 लोगों ने गंवाई जान

गुजरात मे कोरोना के 1175 नए मामले, आज 16 लोगों ने गंवाई जान

0
1072
  • राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या- 83,262
  • जान गंवाने वालों की संख्या- 2,855
  • डिस्चार्ज हो चुके मरीजों की संख्या- 65,953 

गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राज्य के कुछ जिलों में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन कुछ जिलों में हालात खराब होते जा रहे हैं. खासतौर से सूरत में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. प्रदेश में जान गंवाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 1175 नए मामले सामने आए हैं.
इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 83,262 तक पहुंच गई है.
वहीं इस दौरान 16 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बड़बोले मंत्री ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी

राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 2,855 हो गई है.
वहीं अब राज्य में 65,953 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

आज 1123 मरीज हुए डिस्चार्ज

आज राज्य में कुल 1123 मरीज ठीक हुए.
मौजूदा समय में राज्य में 14454 सक्रिय मामले हैं.

राज्य में 86 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 14,368 लोगों की हालत स्थिर है.

प्रदेश में आज 68,581 कोरोना टेस्ट किए गए.
इसके साथ, राज्य में अब तक 15,47,210 टेस्ट किए जा चुके हैं.

नए मामलों की स्थिति

नए मामलों में एकबार फिर सूरत सबसे आगे है.
ताजा आंकड़े के मुताबिक, सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 163 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 155 जबकिवडोदरा कॉर्पोरेशन में 92 नए मरीज मिले हैं.
सूरत में 74, राजकोट कॉर्पोरेशन में 67, जामनगर कॉर्पोरेशन में 65, पंचमहल में 42, कच्छ में 35, दाहोद में 32, राजकोट में 31, भावनगर में 28, भावनगर कॉर्पोरेशन में 27, मोरबी और वडोदरा में 26-26, अमरेली में 25 , मेहसाणा में 22 और भरूच में 20 मामले सामने आए हैं.

आज राज्य में कुल 16 लोग मारे गए हैं.
इनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 4-4 लोगों की मौत हुई.
इसके अलावा सूरत में 3, राजकोट कॉर्पोरेशन में 2, गांधीनगर कॉर्पोरेशन, मेहसाणा और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक मरीजों ने जान गंवाई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें