Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1512 नए मामले मिले, 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत

गुजरात में कोरोना के 1512 नए मामले मिले, 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत

0
363

गुजरात में कोरोना के मामले (Gujarat Corona Cases) लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच बुधवार को गुजरात में कोरोना के 1512 नए मामले (Gujarat Corona Cases) दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,12,769 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोने ने 14 और जिंदगियां छीन लीं. अब तक गुजरात में कोरोना के कारण 4018 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में 14,803 सक्रिय मामले (Gujarat Corona Cases) हैं, जबकि 1,93,938 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. आज राज्य में कुल 1570 मरीज ठीक हुए. राज्य में 93 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 14,720 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 91.15 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर पर भड़के केजरीवाल, कहा- अब कोई राज्य नहीं रोक सकता कृषि कानून

गुजरात में कोरोना के 69,186 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 79,63,653 परीक्षण किए गए हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में 5,29,704 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, जिनमें से 5,29,531 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं और 173 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.

ताजा मामलों की स्थिति

राज्य में कोरोना के कारण आज 14 और लोगों की मौत हो गई. अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 8 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा सूरत कॉर्पोरेशन में 2 जबकि गांधीनगर, राजकोट कॉर्पोरेशन, साबरकांठा और सूरत में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

नए मामलों (Gujarat Corona Cases) की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 302, सूरत कॉर्पोरेशन में 204, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 135, राजकोट कॉर्पोरेशन में 108, मेहसाणा में 74, सूरत में 48, राजकोट में 45, बनासकांठा में 44, खेड़ा में 42, वडोदरा में 41 और गांधीनगर में 38 नए मामले (Gujarat Corona Cases) सामने आए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें