Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में मिले 600 से कम कोरोना के नए मामले, चार महीने में सबसे कम

गुजरात में मिले 600 से कम कोरोना के नए मामले, चार महीने में सबसे कम

0
276

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृहराज्य गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona Cases) की स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रित हो रही है. राज्य में पिछले चार महीने के बाद एक दिन में सबसे कम मामले (Gujarat Corona Cases) दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 583 नए मामले (Gujarat Corona Cases) सामने आए हैं. पिछले 4 महीने में यह पहला मौका है जब 600 से नीचे कोरोना के दैनिक मामले मिले हैं.

वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के कारण 4 और मौतों के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा 4354 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात की तर्ज पर गोरखपुर में चलेगी सी-प्लेन, सीएम योगी ने किया ऐलान

वर्तमान में राज्य में 7226 सक्रिय मामले (Gujarat Corona Cases) हैं, जबकि अब तक कुल 2,42,164 लोग कोरोना पर विजय पा चुके हैं. आज राज्य में कुल 792 मरीज ठीक हुए. वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 56 मरीज हैं जबकि 7170 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 95.44 फीसदी है.

ताजा मामलों की स्थिति

गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों (Gujarat Corona Cases) की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 111, सूरत कॉर्पोरेशन में 85, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 81, राजकोट कॉर्पोरेशन में 66, वडोदरा में 26, राजकोट में 18, आणंद और सूरत में 16-16, जामनगर कॉर्पोरेशन, कच्छ और मेहसाणा में 12-12 जबकि अमरेली में 10 नए मरीज मिल हैं.

राज्य में कोरोना ने आज चार और लोगों की जान ले ली जिनमें से 2 अहमदाबाद कॉर्पोरेशन जबकि पंचमहल और सूरत कॉर्पोरेशन में एक-एक की मौत हो गई.

पीएम करेंगे टीकाकरण का आगाज

देश में शनिवार से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है. इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 16 जनवरी को देश में कोरोना वैक्सीनेशन के महाभियान की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी (PM Modi) को-विन ऐप को भी लॉन्च करेंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें