Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 70 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

गुजरात में 70 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

0
888

राज्य में कोरोना का हाल

  • 24 घंटों में 1101 नए मामले
  • आज 23 मरीजों की मौत
  • संक्रमितों की कुल संख्या 69,986
  • मौत का आंकड़ा 2,629
  • रिकवरी रेट 75.48 प्रतिशत

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गई है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 1101 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं इस दौरान कोरोना से 23 मरीजों की मौत हो गई.

इसके साथ ही गुजरात में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 69,986 हो गई है.
वहीं इस महामारी के कारण राज्य में मौत का आंकड़ा 2,629 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: श्रेय अस्पताल से 41 मरीजों को बचाने वाले दो पुलिसवालों में कोरोना के लक्षण

राज्य में 1135 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
अब तक कुल 52,827 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

सूरत कॉर्पोरेशन में 182 नए मामले

सूरत कॉर्पोरेशन में 182 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 139 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
वडोदरा कॉर्पोरेशन में 92, राजकोट कॉर्पोरेशन में 68, सूरत में 44, जामनगर कॉर्पोरेशन में 41, अमरेली में 33, पंचमहल में 31, मेहसाणा में 30, भावनगर कॉर्पोरेशन में 28, नए मामले सामने मिले हैं.

इसके अलावा राजकोट में 25, कच्छ में 22, सुरेंद्रनगर और वडोदरा में 21-21, गांधीनगर और मोरबी, अहमदाबाद, भावनगर और पाटन में 19-19 मामले सामने आए हैं. जूनागढ़ कॉर्पोरेशन और वलसाड में 17-17 मरीज मिले हैं. वहीं जूनागढ़ में15, जामनगर में13, भरूच और नर्मदा में 11-11 मरीज मिले हैं. इसके अलावा गांधीनगर 10 मामले आए हैं.

सूरत-अहमदाबाद में सबसे ज्यादा मौतें

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के कारण आज 23 और मरीजों की मौत हो गई.
इसमें सूरत कॉर्पोरेशन और अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 5-5 मौतें हुईं. सूरत में 4 मौतों के अलावा जूनागढ़, कच्छ, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 2-2 लोगों की जान गई है.
राज्य में कोरोना वायरस के कारण अब तक 2629 लोगों की मौत हो चुकी है.

14,530 सक्रिय मामले

मौजूदा समय में राज्य में 14,530 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 82 वेंटिलेटर पर हैं और 14,448 मरीजों की हालत स्थिर है.
गुजरात में अब तक कुल 9,56,645 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.
राज्य में रिकवरी रेट 75.48 प्रतिशत है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें