Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना वायरस के 76569 कुल मामले, 2448 ने गंवाई जान

गुजरात में कोरोना वायरस के 76569 कुल मामले, 2448 ने गंवाई जान

0
469

कोरोना नंबर गेम

24 घंटे में 1087 नए मामले आए हैं

15 और लोगों ने जान गंवाई है

71 मरीज वेंटिलेटर पर रखे गए हैं

168 नए मामले सूरत कॉर्पोरेशन से मिले हैं

गुजरात में कोरोना वायरस के आ रहे नए मामले लगातार चिंता का सबब बनते जा रहे हैं. नए मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही और रोज होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस 1087 नए मामले सामने आए.
इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 76,569 तक पहुंच गई है.

वहीं राज्य में इस महामारी ने 15 और लोगों की जिंदगी लील ली.

सूबे में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 2448 तक पहुंच गया.

यह भी पढ़ें : चोरी के बाद सीनाजोरी: वाहन चोर के भाई ने FIR दर्ज कराने वाले युवक के साथ की मारपीट

वेंटिलेटर पर 71 मरीज

हालांकि राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी भी 14 हजार के जरा से ऊपर हैं.
ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में 14,299 सक्रिय मामले हैं।
अब तक 59,522 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 71 मरीज हैं. सक्रिय मामलों में से 14,228 मरीजों की हालत स्थिर है.

सूरत में सर्वाधिक नए मामले

गुजरात में सूरत में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं.
बीते 24 घंटे में सूरत कॉर्पोरेशन में 168, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 149, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 89, सूरत में 64, राजकोट कॉर्पोरेशन में 63 और जामनगर कॉर्पोरेशन में 51 नए मरीज मिले हैं. वहीं पंचमहल में 40, राजकोट में 40, अमरेली में 36, गांधीनगर, गिर सोमनाथ, मेहसाणा और भरूच में 24-24 नए केस मिले हैं. इसके अलावा दाहोद में 23, जूनागढ़ और  कच्छ में 22-22, मोरबी, भावनगर कॉर्पोरेशन, वडोदरा में 18-18, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 17, बनासकांठा में 15, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 14, पाटन और सुरेंद्रनगर में 13-13, अहमदाबाद और आनंद में 12-12, नए मामले मिले हैं.

राज्य में आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 4-4 मौतें हुईं.
वहीं जामनगर कॉर्पोरेशन और राजकोट कॉर्पोरेशन में 2-2 लोगों ने अपनी जान गंवाई.
वहीं गांधीनगर, सूरत और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें