Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 82 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 1145 नए मामले

गुजरात में 82 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 1145 नए मामले

0
614

कोरोना नंबर गेम

17 लोगों की मौत आज कोरोना से हुई

81 मरीज वेंटिलेटर पर हैं

166 नए मामले सूरत कॉर्पोरेशन में मिले

14 हजार से ज्यादा लोगों की हालत स्थिर है

64 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं

गुजरात में कोरोना वायरस का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुजरात में आज कोरोना के 1145 मामले सामने आए. वहीं राज्य में 17 और लोगों की मौत इस महामारी से हो गई.

राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 82,087 तक पहुंच गई है.
वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण 2,839 लोगों की मौत हो चुकी है.
मौजूदा समय में राज्य में 14,418 सक्रिय मामले हैं. वहीं 64,830 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे जा चुकी है. आज राज्य में कुल 1120 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.
राज्य में 81 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. हालांकि 14,337 लोगों की हालत स्थिर है.

यह भी पढ़ें: भगोड़ा नित्यानंद गणेश चतुर्थी पर लॉन्च करेगा ‘रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा’

सूरत में सर्वाधिक मामले

राज्य में सूरत की स्थिति सबसे खराब है. नए मामलों में सूरत का नाम सबसे ऊपर है.
ताजा आंकड़े के मुताबिक सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 166 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 146, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 93, सूरत में 72, राजकोट कॉर्पोरेशन में 62, जामनगर कॉर्पोरेशन में 59, पंचमहल में 44, भावनगर कॉर्पोरेशन में 34, मोरबी और राजकोट में 34-34, कच्छ में 30, दाहोद में 28, अमरेली में 27, भावनगर में 27, भरूच में 25, वडोदरा और मेहसाणा में 22-22 और बनासकांठा में 19 मामले सामने आए हैं.

आज राज्य में कुल 17 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो गई. इसमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत में 4-4 लोगों की मौत हुईं.
इसके अलावा राजकोट कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 3-3 लोगों की मौतें हुई हैं.
वहीं भावनगर कॉर्पोरेशन, गांधीनगर और पाटन में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

एक दिन में 63 से ज्यादा टेस्ट

आज राज्य में 63,031 परीक्षण किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 14,78,692 परीक्षण किए गए हैं.

आज तक, राज्य के विभिन्न जिलों में 5,15,313 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है.
इनमें से 5,14,567 होम क्वारंटाइन में हैं जबकि 777 व्यक्तियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें