Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 85 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 1212 नए मामले

गुजरात में 85 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 1212 नए मामले

0
995
  • 75,258 कोरोना टेस्ट आज हुए
  • 14 लोगों की जान कोरोना ने आज ली
  • 85,678 पहुंची संक्रमितों की कुल संख्या
  • 2,883 लोग अब तक अपनी जान गंवाए

गुजरात में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जबकि मरने वालों की संख्या भी थमने का नाम नहीं ले रही. अब राज्य में कोरोना के  नए मामले 85 हजार को पार कर गए हैं.

गुजरात में आज कोरोना के 1212 नए मामले सामने आए.
इसके साथ ही गुजरात में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 85,678 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में सत्र की 91% बारिश दर्ज, राज्य में दो दिनों तक रेड और ऑरेंज अलर्ट

वहीं आज प्रदेश में कोरोना ने 14 लोगों की जान ले ली.
इसके साथ राज्य में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 2883 तक पहुंच गया है.

आज गुजरात में कुल 75,258 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ राज्य में अब तक 16,95,325 टेस्ट पूरे हो चुके हैं.

रिकवरी रेट 80 फीसदी हुई

नए मामलों के बीच राज्य में रिकवरी रेट भी लगातार सुधर रही है.
गुजरात देश के उन चुनिंदा राज्यों में से एक है जहां रिकवरी रेट 80 फीसदी के पार पहुंच गई है.
आज राज्य में 980 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.
अब तक गुजरात में कुल मामलों में से 67,277 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
मौजूदा समय में राज्य में 14,538 सक्रिय मामले हैं.
इनमें से 85 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं कुल सक्रिय मामलों में से 14,453 संक्रमितों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

प्रदेश के जिलों की ताजा स्थिति

ताजा मामलों में सूरत एकबार फिर सबसे आगे है.
सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 166 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 157, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 94 और जामनगर कॉर्पोरेशन में 72 नए मरीज मिले हैं.
इसके अलावा सूरत में 72, अमरेली में 67, राजकोट कॉर्पोरेशन में 64, पंचमहल में 36, भावनगर कॉर्पोरेशन, राजकोट और भरूच में 35-35, वडोदरा और मेहसाणा में 28-28, कच्छ में 24, भावनगर में 23, अहमदाबाद में 22, गिर सोमनाथ में 18, आनंद, बनासकांठा, जूनागढ़, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन, मोरबी में 16-16 जबकि दाहोद और गांधीनगर में 14-14 नए मामले मिले हैं.
वहीं  गांधीनगर और  पाटन में 13-13, देवभूमि द्वारका और पोरबंदर में 10-10, खेड़ा, नर्मदा, सुरेंद्रनगर और तापी में 9-9, जामनगर और महिसागर में 8-8, बोटाद, नवसारी और साबरकांठा में 7-7, वलसाड में 6, अरावली और छोटा उदयपुर में 3-3 और डांग में 2 नए मामले सामने आए हैं.

गुजरात में आज कोरोना ने 14 औऱ लोगों की जिंदगियां लील ली. इसमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन, सूरत कॉर्पोरेशन और सूरत में 3-3 लोगों की मौत की खबर है.
वहीं जूनागढ़ में 2, कच्छ, पाटन और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक लोगों की जान गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pakistan-admitted-dawood-is-in-karachi/