Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1126 नए मामले, 20 मौतों ने बढ़ाई चिंता

गुजरात में कोरोना के 1126 नए मामले, 20 मौतों ने बढ़ाई चिंता

0
556
  • राज्य में कुल संक्रमित80,942
  • कुल मौत का आंकड़ा2,822
  • अब तक डिस्चार्ज हुए63,710
  • कुल सक्रिय मामले14,410

गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामले तो एक हजार से 1100 के आस-पास आ रहे हैं लेकिन रोज होने वाली मौतों में अस्थितरता देखने को मिल रही है. इसकी वजह से राज्य सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है.

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1126 मामले सामने आए हैं.
इससे संक्रमितों की कुल संख्या 80,942 तक पहुंच गई.
वहीं इस महामारी के कारण राज्य में 20 और मौतें देखने को मिली हैं. मंगलवार को रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा 15 था लेकिन आज फिर इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 2822 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें : असम बाढ़: अक्षय कुमार ने राहत कोष में दिया 1 करोड़ रुपये का दान

मौजूदा समय में राज्य में 14,410 सक्रिय मामले हैं.
आज राज्य में कुल 1131 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया
वहीं 63,710 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
राज्य में 78 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 14,332 लोगों की हालत स्थिर है.

कहां आए कितने मामले

ताजा आंकड़े के मुताबिक सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 175 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 149, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 89, सूरत में 77, राजकोट कॉर्पोरेशन में 65, जामनगर कॉर्पोरेशन में 53, मोरबी में 46, पंचमहल में 39, राजकोट में 33, दाहोद में 28, भावनगर कॉर्पोरेशन में 27 मामले सामने आए हैं.

आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 4-4 लोगों ने जान गंवाई.
वहीं सूरत में 3, अमरेली, भावनगर, कच्छ में 2-2 जबकि गिर सोमनाथ, राजकोट और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत इस वायरस के कारण हुई.

अब तक 14 लाख से ज्यादा टेस्ट

राज्य में अब तक 14,15,598 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. इसमें से 57,234 टेस्ट आज किए गए.
राज्य के विभिन्न जिलों में 5,07,188 व्यक्तियों को क्वारंटाइन में रखा गया है.
इनमें से 5,06,400 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं जबकि 816 व्यक्तियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें