Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना का हाहाकार, 24 घंटे में 7,410 नए केस, एक दिन में 73 लोगों की मौत

गुजरात में कोरोना का हाहाकार, 24 घंटे में 7,410 नए केस, एक दिन में 73 लोगों की मौत

0
1267

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना वायरस की रफ्तार ने फिर तेज़ी पकड़ ली है और इस बार ये तेज़ी रूकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में गुजरात में 7 हजार से अधिक कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं, जिसने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. इनमें सबसे चिंताजनक हालात अहमदाबाद और सूरत के हैं, जहां हर दिन कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही मौत भी हो रही हैं.

अहमदाबाद में कोरोना के 2400 से ज्यादा नए मामलों के साथ मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा दर्ज हुआ है.

एक दिन में 73 मरीजों ने अपनी जान गंवाई

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद और सूरत शहर में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 24-24 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

राजकोट में 7 मरीजों की मौत और वडोदरा शहर में 6 लोगों की मौत दर्ज की गई. राजकोट-साबरकांठा में भी 2-2 मरीजों की जान गई है.

अहमदाबाद ग्रामीण, अमरेली, डांग, गांधीनगर, जूनागढ़ शहर और ग्रामीण, सूरत ग्रामीण, वड़ोदरा ग्रामीण में भी कोरोना वायरस के कारण 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई.

अहमदाबाद में 2400 से ज्यादा नए मामले दर्ज

अहमदाबाद शहर में एक बार फिर सबसे ज्यादा 2491 नए मामले, सूरत शहर में 1424, राजकोट शहर में 551, वडोदरा शहर में 317, सूरत ग्रामीण में 231, मेहसाणा में 191, जामनगर शहर में 189, बनासकांठा में 119, वडोदरा ग्रामीण में 135, जामनगर ग्रामीण में 119 और पाटन में 108, राजकोट ग्रामीण में 102 मामले दर्ज किए गए हैं.

गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना शहरों के बाद ग्रामीण इलाकों में भी हाहाकार मचा दिया है.

भावनगर शहर में 84, भावनगर ग्रामीण में 81, नवसारी में 78, आणंद में 76, पंचमहाल में 73, सुरेन्द्रनगर में 69, कच्छ में 68, गांधीनगर ग्रामीण में 62, दाहोद में 61, गांधीनगर शहर में 58, अमरेली में 55 नए मामले बीते 24 घंटों में दर्ज हुए हैं.

आज राज्य में कुल 1, 66,698 व्यक्तियों को टीका दिया गया है. गुजरात में अब तक 3 लाख 23 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

दैनिक मामलों में भारी वृद्धि के बाद गुजरात की रिकवरी रेट घटकर 87.96 प्रतिशत हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें