Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से 168 देश से ज्यादा की मौत, चीन से भी निकला आगे

गुजरात में कोरोना से 168 देश से ज्यादा की मौत, चीन से भी निकला आगे

0
1270

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कोरोना के नए मामलों की संख्या के साथ-साथ मृत्यु दर में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटों में 12,206 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं. Gujarat corona death figure

वहीं इस दौरान 121 लोगों की मौत दर्ज की गई. गुजरात में कोरोना महामारी के कारण 168 से अधिक देश के मुकाबले ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

कोरोना से गुजरात में 5615 लोगों की मौत

गुजरात में कोरोना संक्रमण के कारण महानगरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. जिन जिलों में 10-20 नए मामले दर्ज हो रहे थे. Gujarat corona death figure

आज उन्हीं जिलों में अब 100 से ज्यादा दैनिक मामले दर्ज हो रहे हैं. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद संक्रमितों की संख्या 4 लाख 28 हजार के पार पहुंच गई है.

जबकि इस महामारी के कारण 5615 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अहमदाबाद में एक ही दिन में कोरोना के सबसे अधिक 4691 सकारात्मक मामले दर्ज हुए हैं.

भारत के पड़ोसी देश की तुलना में गुजरात में अधिक मौतें Gujarat corona death figure

कोरोना महामारी जहां से फैली थी उस देश चीन में भी गुजरात की तुलना में कम मौतें हुई हैं. गुजरात में कोरोना महामारी के कारण 5615 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

जबकि चीन में कोरोना की वजह से 4,636 लोग मारे गए हैं. नेपाल में 3,102 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

श्रीलंका में कोरोना संक्रमण के कारण 625 लोगों की मौत हुई है. Gujarat corona death figure

गुजरात मौत के मामले में इन देशों को पीछे छोड़ दिया

गुजरात कोरोना की वजह से हुई मौतों के मामले में दुनिया के कई देशों को पीछे छोड़ दिया है. यूएई (1,559), मलेशिया (1,389), अजरबैजान (4,203), कुवैत (1,468), आयरलैंड (4,847), डेनमार्क (2,463), कतर (391), वेनेजुएला (1,944), ओमान (1,909), नॉर्वे (709) , चीन (4,636), सिंगापुर (30), थाईलैंड (110), जिम्बाब्वे (1,554), ऑस्ट्रेलिया (910), अफगानिस्तान (2,557), मालदीव में कोरोना की वजह से 71 लोगों की मौत दर्ज हुई है. Gujarat corona death figure

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-rupani-corona-vaccine-2/