Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की एंट्री, महाराष्ट्र में एक मरीज की मौत

गुजरात में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की एंट्री, महाराष्ट्र में एक मरीज की मौत

0
1107

अहमदाबाद: गुजरात में डेल्टा प्लस वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात में कोरोना के डेल्टा प्लस के प्रवेश की पुष्टि किया. गुजरात के सूरत और वडोदरा में डेल्टा प्लस वेरिएंट का एक-एक मामला दर्ज हुआ है. कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बीच देश में डेल्टा वेरिएंट ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है.

गुजरात में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की एंट्री Gujarat Corona Delta Plus Variant Entry

पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामलों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज की जा रही है. सरकार ने जानकारी दी है कि अब तक भारत के 18 जिलों में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट के 50 मामले सामने आ चुके हैं. डेल्टा प्लस वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज हुए हैं. Gujarat Corona Delta Plus Variant Entry

11 राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट दे चुका है दस्तक Gujarat Corona Delta Plus Variant Entry

मिल रही जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट की चपेट में आने वाले एक 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. राज्य में कुल 21 मरीज डेल्टा वेरियंट से संक्रमित हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि आज दर्ज होने वाली मौत डेल्टा प्लस वेरिएंट से दूसरी मौत है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में कोविड डेल्टा प्लस वैरिएंट से दो लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है. जिनकी मृत्यु हुई उन्होंने वैक्सीन की डोज़ नहीं ली थी. Gujarat Corona Delta Plus Variant Entry

कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से दर्ज की जाने वाली कमी के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि भारत कोरोना की दूसरी लहर से बाहर निकल रहा है. लेकिन संभावित तीसरी लहर का खतरा आज भी बरकरार है. जानकारों की मानें तो भारत में पाया जाने वाला डेल्टा प्लस वेरिएंट कोरोना की तीसरी लहर की वजह बन सकता है. भारत में अब तक इस नए वेरियंट की चपेट में 50 के करीब लोग आ चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. Gujarat Corona Delta Plus Variant Entry

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/north-and-south-gujarat-heavy-rain-forecast/