Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट, 1100 से ज्यादा नए मामले दर्ज

गुजरात में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट, 1100 से ज्यादा नए मामले दर्ज

0
1128

अहमदाबाद: दिवाली का त्योहार बिल्कुल करीब है इस बीच अहमदाबाद की बाजारों में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. त्योहार से पहले लोग खरीदी के लिए बाजार जा रहे हैं इस दौरान कोरोना नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है.

गुजरात में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी जिसके बाद कहा जाने लगा था कि अब कोरोना अपनी ढलान की ओर है. लेकिन गुजरात में कोरोना के नए मामले एक बार फिर अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ रही है. Gujarat corona explosion

कोरोना के नए मामलों में भारी वृद्धि Gujarat corona explosion

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटों में 1120 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

जबकि 1028 कोरोना संक्रमित इस दौराना कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,84,964 हो गई है.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में बिरयानी में बोटी कम डालने पर तीन होटलकर्मियों पर जानलेवा हमला

संक्रमितों की संख्या 1 लाख 84 हजार के पार

लेकिन इस बीच राहत की बात यह है कि गुजरात में रिकवरी रेट 91.29 फीसदी पहुंच गई है. वहीं 1,68,858 लोग अबतक कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. Gujarat corona explosion

वहीं अबतक 3985 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की जा चुकी है. बीते कुछ दिनों से नए मामलों में दर्ज की जाने वाली की वजह से एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 12,321 रह गई है.

लेकिन नए मामलों में एक बार फिर से दर्ज की जाने वाली वृद्धि की वजह से एक्टिव मामलों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है.

अहमदाबाद में आज 3 कोरोना मरीजों की मौत

राज्य में पिछले 24 घंटों में 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. जिसमें अकेले अहमदाबाद शहर में 3 मरीजों की मौत हुई है. जबकि ग्रामीण सूरत में 1 और सूरत शहर में 1 मरीज की मौत हुई है.

जबकि वडोदरा शहर में 1 मरीज की मौत हो गई. Gujarat corona explosion

कोरोना के नए मामलों का ग्राफ

अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 181, सूरत कॉर्पोरेशन 141, वडोदरा कॉर्पोरेशन 88, राजकोट कॉर्पोरेशन 77, मेहसाणा 72, राजकोट 49, बनासकांठा 43, सूरत ग्रामीण 42, पाटन 38, वडोदरा ग्रामीण 37, गांधीनगर कॉर्पोरेशन 38, साबरकांठा 20, मोरबी 10, अहमदाबाद ग्रामीण 18, सुरेंद्रनगर 21, गांधीनगर ग्रामीण 28, भरुच 14, जामनगर कॉर्पोरेशन18, पंचमहल 11, जामनगर 8, आणंद 14, खेड़ा 15, कच्छ 18, अमरेली 21, दाहोद 9, भावनगर कॉर्पोरेशन 8, महिसागर 10, जूनागढ़ ग्रामीण 7, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन 9, गिर सोमनाथ 10, नर्मदा 7, अरवल्ली 8, नवसारी 2, तापी 6, भावनगर 5, देवभूमि द्वारका 8, छोटा उदयपुर 3, पोरबंदर 5, बोटाड 4 मामले दर्ज किए गए हैं. Gujarat corona explosion

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-warriors-holiday/