Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का कहर, अहमदाबाद में सबसे ज्यादा नए केस दर्ज

गुजरात में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का कहर, अहमदाबाद में सबसे ज्यादा नए केस दर्ज

0
825

गांधीनगर: त्योहारों का सीजन खत्म होते ही गुजरात में कोरोना के नए मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में 42 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज की गई. जबकि इस दौरान 36 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 16 मामले अहमदाबाद शहर में सामने आए हैं. सूरत में 5, वलसाड में 5, वडोदरा शहर में 4, मोरबी-राजकोट में दो-दो, आनंद-भरूच-गिर सोमनाथ- जामनगर- कच्छ और तापी में एक-एक नए केस दर्ज हुए हैं. जबकि इस दौरान 36 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि होने के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 215 हो गई है. 8 मरीज वेंटिलेटर के सपोर्ट हैं. राज्य में अब तक 8 लाख 16 हजार 521 लोग कोरोना के इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. अब तक 10 हजार 90 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. गुजरात का रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/modasa-deputy-collector-arrested/