Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री? इंग्लैंड से आई महिला कोरोना पॉजिटिव

गुजरात में कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री? इंग्लैंड से आई महिला कोरोना पॉजिटिव

0
1119

गुजरात सहति देश में कोरोना के दैनिक मामलों में हर दिन भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन कोरोना के नए स्ट्रेन ने दुनिया भर मे हंगामा मचा दिया है. Gujarat corona new strain

कोरोना वैक्सीन की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को अब एक नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. ब्रिटेन में मिलने वाला कोरोना का नया प्रकार भारत में दस्तक दे चुका है इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गुजराते हजीरा में रहने वाली एक महिला इंग्लैंड से वापस आने वाली महिला का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद महिला को फौरन अलग वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

गुजरात में कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री Gujarat corona new strain

मिल रही जानकारी के अनुसार, लड़की 10 दिसंबर ब्रिटेन से क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए दिल्ली आई थी. दिल्ली के रास्ते वह गुजरात के सूरत पहुंची थी. Gujarat corona new strain

छुट्टियां खत्म करने के बाद वह ब्रिटेन 20 दिसंबर को वापस जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. लेकिन सभी ब्रिटिश फ्लाइट्स रद्द होने की वजह से वह वापस सूरत लौट आई.

जिला प्रशासन को इस बारे में जानकारी मिलने के बाद हरकत में आ गई. जिला प्रशासन ने जब युवती का मेडिकल चेकअप कराया तो उसमें कोरोना के नए स्ट्रन का लक्षण दिखा.

युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इतना ही नहीं उसके साथ रहने वाली मां और बहन भी कोरोना संक्रमित हो गई है.

दिखा कोरोना के नए प्रकार का लक्षण Gujarat corona new strain

फिलहाल तीनों मरीजों को नए सिविल अस्पताल की दसवीं मंजिल पर एक अलग वार्ड में भर्ती कराया गया है. इन लोगों का नमूना लेकर पुणे की प्रयोगशाला में भेज दिया गया है. Gujarat corona new strain

कोरोना महामारी संकट के बीच ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने भारत में दस्तक दे दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जानकारी दी गई कि देश में 5 और मरीज मिले हैं. Gujarat corona new strain

जिसके बाद देश में कोरोना के स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. माना जा रहा है कि ब्रिटेन में मिलने वाला कोरोना का यह नया प्रकार 70 प्रतिशत से ज्यादा घातक है और तेजी से फैलता है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-aiims/