- 1282 नए मामले सामने आए
- आज प्रदेश में 13 लोगों की मौत हुई
- कुल संक्रमितों की संख्या 93,883 हुई
- मृत्यु का आंकड़ा 2991 तक पहुंचा
Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना महामारी के कारण स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है और साथ ही मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. फिलहाल राज्य में तीन हजार के करीब लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
गुजरात में आज कोरोना के 1282 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 93,883 हो गई है.
वहीं आज प्रदेश में 13 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना से कुल मृत्यु का आंकड़ा 2991 तक पहुंच गया है.
15 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले
मौजूदा समय में राज्य में 15,230 सक्रिय मामले हैं, जबकि 75,662 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 1,111 रोगियों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया.
राज्य में वेंटिलेटर पर 89 मरीज हैं. वहीं कुल सक्रिय मामलों में से 15,141 लोगों की हालत स्थिर है.
गुजरात में कोरोना टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है और राज्य में हर रोज 70 हजार से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. आज राज्य में 74,234 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 21,95,985 टेस्ट हो चुके हैं.
आज तक, राज्य के विभिन्न जिलों में 4,99,371 लोगों को क्वारंटाइ किया गया है.
इनमें से 4,98,853 लोग होम क्वारंटाइन में हैं जबकि 518 व्यक्ति क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए हैं.
बीते 24 घंटे में जिलों की स्थिति
बीते 24 घंटे में राज्य के विभिन्न जिलों में 1282 नए मामले सामने आए हैं. इसमें सर्वाधिक संख्या सूरत से है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, सूरत कॉरपोरेशन में सर्वाधिक 181 नए मामले मिले हैं.
यह भी पढ़ें: गुजरात: GUJCET परीक्षा का आंसर की हुआ जारी, आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 143, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 89, सूरत में 92, जामनगर कॉर्पोरेशन में 88, राजकोट कॉर्पोरेशन में 79, भावनगर कॉर्पोरेशन और राजकोट में 36-36, वडोदरा में 35, पंचमहल में 34, कच्छ और मोरबी में 28-28, अमरेली और भावनगर में 25-25, गिर सोमनाथ में 22 जबकि अहमदाबाद, भरूच, गांधीनगर में 21-21 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
आज राज्य में अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3, राजकोट कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 2-2 जबकि अमरेली, गिर सोमनाथ, मेहसाणा, मोरबी, जामनगर कॉर्पोरेशन और वडोदरा कॉर्पोरेशन में 1-1 लोगों की मौत हुई है.
देश में कोरोना का हाल
मालूम हो कि भारत में कोरोना महामारी का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज कर रहे हैं. हालात ये हैं कि देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 35 लाख के करीब पहुंच गई है जबकि 62 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
देश में पिछले 24 घंटों में 76,472 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 34 लाख 63 हजार हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 1,021 लोगों की जान चली गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल 62,550 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो चुकी है.
कोरोना के रिकॉर्डतोड़ नए मामलों के कारण देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.
फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 7 लाख 52 हजार है. हालांकि 26 लाख 48 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. एक दिन पहले देश में रिकॉर्ड 77,266 नए मामले दर्ज किए गए थे.
मृत्यु दर 1.81 फीसदी
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
मृत्यु दर गिरकर 1.81% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 22% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 76% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
सक्रिय मामलों में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरा और मौत की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.