Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में एक हजार के करीब नए मामले, 24 घंटे में 7 लोगों की मौत

गुजरात में एक हजार के करीब नए मामले, 24 घंटे में 7 लोगों की मौत

0
408

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.  नए मामलों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ नहीं रही है तो बहुत कम भी नहीं हो रही है. इसी कड़ी में आज गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के एक हजार के करीब नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के 990 नए मामले सामने आए. वहीं आज कोरोना से 7 और लोगों की जान चली गई.

राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,77,598 तक पहुंच गई है. वहीं इस महामारी के कारण 3747 लोगों की जान अब तक जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: नीतीश के ‘आखिरी चुनाव’ वाले बयान पर तेजस्वी का तंज, कहा- पहले ही हार मान ली

राज्य में वर्तमान में 12,326 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 1,61,525 लोग कोरोना (Gujarat Corona) को मात देने में सफल रहे हैं. राज्य में वर्तमान में वेंटिलेटर पर 67 मरीज रखे गए हैं. वहीं कुल सक्रिय मामलों में से 12,259 लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है.  आज राज्य में कुल 1,055 मरीज डिस्चार्ज किए गए. वहीं बीते 24 घंटे में 51,546 कोरोना (Gujarat Corona) टेस्ट किया गया. इसके साथ, राज्य में अब तक 63,13,668 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में रिकवरी रेट 90.95 प्रतिशत है.

नए मामलों की ताजा स्थिति

गुजरात में नए मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 161, सूरत कॉर्पोरेशन में 156, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 76, राजकोट कॉर्पोरेशन में 61, सूरत में 61, मेहसाणा में 44, वडोदरा में 39, बनासकांठा में 35, राजकोट में 33, पाटन में 29, सुरेंद्रनगर में 23, नर्मदा में 22, गांधीनगर में 21 और साबरकांठा में 17 नए मामले सामने आए.

वहीं आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल सात लोगों की मौत हो गई. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 2-2 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा दाहोद, गांधीनगर और सूरत में एक-एक व्यक्ति की जान गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें