गुजरात में एकबार फिर कोरोना संक्रमण (Gujarat Corona) की रफ्तार बढ़ती दिखाई दे रही है. ताजा मामलों में शुक्रवार को बढ़ोतरी देखने को मिली. आज गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1035 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,78,633 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना (Gujarat Corona) के कारण चार और लोगों की जान चली गई. इसके साथ कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 3751 हो गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को राहत, पार्षद पद से हटाने के आदेश पर लगी रोक
ताजा मामलों की स्थिति
वहीं सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी 12 हजार के करीब बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में वर्तमान में 12,036 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 1,62,846 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं.
कुल सक्रिय मामलों में से राज्य (Gujarat Corona) में वर्तमान में वेंटिलेटर पर 69 मरीज हैं जबकि 11,967 लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं आज राज्य में कुल 1321 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली. कोरोना टेस्ट की बात करें तो आज राज्य के विभिन्न जिलों में 51,534 परीक्षण किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 63,65,202 परीक्षण किए गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 91.16 प्रतिशत हो गई है.
जिलों की ताजा स्थिति
कोरोना (Gujarat Corona) के कारण आज राज्य में 4 लोगों की मौत हुई. इसमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक दो लोगों की जान गई. वहीं सूरत कॉर्पोरेशन और भरूच में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई.
ताजा मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 160, सूरत कॉर्पोरेशन में 152, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 76, राजकोट कॉर्पोरेशन में 69, सूरत में 48, मेहसाणा में 48, राजकोट में 40, पाटन में 38, वडोदरा में 38, बनासकांठा में 35, जामनगर कॉर्पोरेशन में 25, नर्मदा में 21, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 21 नए मामले सामने आए.