Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में मिले कोरोना के 1049 नए मामले, अहमदाबाद की स्थिति बिगड़ी

गुजरात में मिले कोरोना के 1049 नए मामले, अहमदाबाद की स्थिति बिगड़ी

0
384

गुजरात में उपचुनावों की गिनती के बीच कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मंगलवार को राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) के 1049 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,82,719 हो गई है. एकबार फिर कोरोना (Gujarat Corona) का संक्रमण अहमदाबाद में अपने पांव पसारता जा रहा है जहां नए मामले और नई मौतों सबसे ज्यादा देखने को मिल रही हैं.

बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 5 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) से कुल मौत का आंकड़ा 3773 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम की संपत्ति नीलाम, दिल्ली के दो वकीलों ने जीती बोली

वर्तमान में राज्य में 12,409 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,66,468 लोग कोरोना पर विजय पाने में कामयाब रहे हैं. आज राज्य में कुल 879 मरीज डिस्चार्ज हुए. कुल सक्रिय मामलों (Gujarat Corona) में से राज्य में 69 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 12,478 लोगों की हालत स्थिर है. आज राज्य में 52,960 परीक्षण किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 65,72,903 परीक्षण किए गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 91.11 प्रतिशत है.

अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में तीन की मौत

गुजरात में कोरोना(Gujarat Corona) के कारण बीते 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में तीन लोगों की मौत हुई. इसके अलावा राजकोट कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई.

नए मामलों (Gujarat Corona) की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 166, सूरत कॉर्पोरेशन में 149, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 80, राजकोट कॉर्पोरेशन में 79, मेहसाणा में 53, राजकोट में 53, बनासकांठा में 49, वडोदरा में 39, पाटन में 36, सूरत में 34, सूरत में 34, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 34, जामनगर कॉर्पोरेशन में 24, आमेरली और जामनगर में 20-20 नए मामले सामने आए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें