गुजरात में एकबार फिर कोरोना संक्रमण (Gujarat Corona) की रफ्तार तेजी पकड़ने लगी है. बढ़ते मामलों के बीच अब संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 90 हजार को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के 1125 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,90,361 तक पहुंच गई.
राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) से सात और लोगों की मौत हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्मा इसके साथ 3,815 तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- आतंक को सह देने वाले देशों का हो विरोध
राज्य ने पिछले 24 घंटों में 47,328 कोरोना टेस्ट किए हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) से 1,116 मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही रिकवरी रेट 91.45% तक पहुंच गई है. राज्य में फिलहाल 12,458 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 74 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. राज्य में अब तक 1,74,088 कोरोना मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं.
अहमदाबाद में चार की मौत
राज्य में इस बीमारी के कारण सात और मौतें हुईं. इनमें से चार अहमदाबाद में और तीन सूरत में हुई हैं. पिछले 24 घंटों में चार मौतों के साथ अहमदाबाद में कोरोना (Gujarat Corona) की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,946 हो गई है. वहीं सूरत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है, जबकि वडोदरा में यह 213 और गांधीनगर में 97 मौते हुई हैं.
नए मामलों (Gujarat Corona) की बात करें तो सूरत सिटी में 158 नए मामले दर्ज किए गए जबकि जिले से 22 मामले दर्ज किए गए. इसी तरह, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 218 नए मामले मिले जबकि जिले में 16 मिले. इसके अलावा वडोदरा और गांधीनगर निगमों में क्रमशः 96 और 36 मामले दर्ज किए गए.