Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में दर्ज हुए सर्वाधिक नए मामले

गुजरात में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में दर्ज हुए सर्वाधिक नए मामले

0
686

दिवाली के बाद से गुजरात में कोरोना संक्रमण (Gujarat Corona) की रफ्तार चरम पर है. रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) के 1515 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में दर्ज होने वाली अब तक की सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले 25 सितंबर को एक दिन में राज्य में 1442 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,95,917 तक पहुंच गई है.

वहीं रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में राज्य (Gujarat Corona) में 9 और लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 3846 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: पंजाब में किसान 23 नवंबर से ‘रेल रोको आंदोलन’ खत्म करने को हुए तैयार

सक्रिय मामले 13 हजार के पार

राज्य में नए मामलों (Gujarat Corona) की बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामलों की संख्य में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वर्तमान में राज्य में 13285 सक्रिय मामले हैं, जबकि कुल 178786 लोग कोरोना पर विजय पाने में सफल रहे हैं. राज्य में वर्तमान में 95 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 13,190 लोगों की हालत स्थिर है.

आज राज्य में कुल 1271 मरीज ठीक हुए. वहीं आज प्रदेश में 70,388 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 71,71,445 कोरोना (Gujarat Corona) टेस्ट किए गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 91.26 प्रतिशत है.

अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 354 नए मामले

आज गुजरात (Gujarat Corona) में कुल नौ लोगों की मौत हुई. इनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में पांच लोगों की मौत हुई जबकि सूरत कॉर्पोरेशन 2 और गिर सोमनाथ और राजकोट कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की जान गई.

गुजरात में नए मामलों (Gujarat Corona) की बात करें तो अहमाबाद की स्थिति एकबार फिर खराब हो चली है. ताजा आंकड़े के मुताबिक, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 354 नए मामले सामने आए हैं. यह अहमदाबाद में एक दिन में दर्ज होने वाली अब तक की सर्वाधिक संख्या है. इसके अलावा सूरत कॉर्पोरेशन में 211, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 125, राजकोट कॉर्पोरेशन में 89, बनासकांठा में 55, गांधीनगर कॉर्पोरेशन और मेहसाणा में 53-53 मामले सामने आए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें