Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: कोरोना की चपेट में दो अन्य विधायक, 20 से ज्यादा हो चुके हैं संक्रमित

गुजरात: कोरोना की चपेट में दो अन्य विधायक, 20 से ज्यादा हो चुके हैं संक्रमित

0
1248
  • गुजरात में जारी है कोरोना का कहर
  • 2 अन्य विधायक हुए कोरोना संक्रमित
  • अबतक 20 से ज्यादा विधायक हो चुके हैं संक्रमित

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना का कहर खतरनाक रूप से बढ़ रहा है. कोरोना की चपेट में जहां आम लोग आ रहे हैं. वहीं अब इसका शिकार राजनीतिक लोग भी हो रहे हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार आज दो और नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें एक भाजपा और एक कांग्रेस विधायक कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

कोरोना की चपेट में आए दो अन्य विधायक

सूरत जिले की कारंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रवीण घोघारी और सौराष्ट्र के अमरेली जिले की राजुला सीट से विधायक अमरीश डेर कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अमरीश डेर को उनके फार्म हाउस पर क्वारंटाइन कर दिया गया है. जबकि घोघारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रवीण घोघारी ने ट्वीट कर दी जानकारी

अमरीश डेर को उनके फार्म हाउस पर क्वारंटाइन करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस पूरे इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि विधायक की हालत स्वस्थ है.

लेकिन सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि हाल ही में अमरीश डेरा ने अपने फार्म हाउस में उन छात्रों से मुलाकात की थी जो सरकारी भर्ती के लिए आंदोलन कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में गुजरात 10वें पायदान पर फिसला, यूपी की लंबी छलांग

कोरोना की चपेट में आने के बाद प्रवीण घोघारी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी उन्होंने ट्वीट कर लिखा “आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसलिए पिछले 4-5 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वह लोग वह अपना कोरोना टेस्ट करा लें.

अबतक 20 से ज्यादा MLA हो चुके हैं संक्रमित

उल्लेखनीय है कि गुजरात में अब तक 20 से अधिक विधायक कोरोना का शिकार बन चुके हैं. इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित 4 बड़े नेता भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

इससे पहले कांग्रेस विधायक चिराग कालरिया, गनीबेन ठाकोर, रघु देसाई और भरतसिंह सोलंकी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

गुजरात में पिछले कई दिनों से लगातार 1300 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीते 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 1311 नए मामले सामने आए.

इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,03,006 हो गई है. गुजरात में कोरोना के कारण इस दौरान 16 लोगों की मौत हो गई.

इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,094 तक पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-assembly-election-news/