Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: बीते 24 घंटों में 1223 कोरोना के नए मामले दर्ज, 1400 से ज्यादा लोग हुए ठीक

गुजरात: बीते 24 घंटों में 1223 कोरोना के नए मामले दर्ज, 1400 से ज्यादा लोग हुए ठीक

0
1088

अहमदाबाद: भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन गुजरात में कोरोना महामारी की स्थिति खतरनाक स्तर तक पहुच गई है.

पिछले कुछ दिनों की तुलना में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या आज थोड़ी कमी जरूर दर्ज की गई है. Gujarat corona news

राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के 1500 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे थे. लेकिन पिछले दो दिनों से इसमें कमी आई है.

गुजरात में बीते 24 घंटों में 1200 से ज्यादा नए मामले दर्ज  Gujarat corona news

गुजरात में बीते 24 घंटों में 1223 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,24,034 हो गई है.

वहीं इस दौरान 13 और मरीजों की मौत हुई जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 4136 हो गई.

लेकिन इस बीच राहत की खबर यह सामने आ रही है कि पिछले 24 घंटों में 1403 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.

मौत के मामले में अहमदाबाद आज भी पहले पायदान पर Gujarat corona news

कोरोना की वैश्विक महामारी दिवाली के बाद गुजरात में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से वृद्धि दर्ज की गई.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 13 लोगों की मौत दर्ज की गई. अहमदाबाद नगर निगम में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 8 लोगों की मौत हुई.

जबकि सूरत नगर निगम 2, बनासकांठा 1, पंचमहल 1, सूरत ग्रामीण 1 की मौत दर्ज की गई. Gujarat corona news

गुजरात सरकार ने लागू किया कर्फ्यू Gujarat corona news

गुजरात सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत में नाइट कर्फ्यू लागू किया है. बावजूद इसके कोरोना के नए मामलों में फिलहाल कोई कमी दर्ज नहीं की जा रही.

दिवाली के बाद गुजरात में अचानक कोरोना के नए मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. सरकार कोरोना के नए मामलों पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू की समयसीमा को बढ़ा दिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-wedding-permission/