Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के नए मामलों पर लग रहा ब्रेक, बीते 24 घंटों में 1204 नए मामले दर्ज

गुजरात में कोरोना के नए मामलों पर लग रहा ब्रेक, बीते 24 घंटों में 1204 नए मामले दर्ज

0
540

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना महामारी की स्थिति खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है.

गुजरात में बीते 24 घंटों में 1204 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,26,508 हो गई है. Gujarat corona news

जबकि राज्य में इस दौरान 12 और मरीजों की मौत दर्ज की गई. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4160 हो गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामले

अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 251, सूरत कॉर्पोरेशन 158, वडोदरा कॉर्पोरेशन 117, राजकोट कॉर्पोरेशन 98, मेहसाणा 43, वडोदरा 40, गांधीनगर ग्रामीण 34, कच्छ 33, जामनगर कॉर्पोरेशन 30, दाहोद 29, राजकोट 28, साबरकांठा 23, गांधीनगर कॉर्पोरेशन 22, खेड़ा 22, अमरेली 20, मोरबी 20, सूरत ग्रामीण 20, जामनगर 19, पाटन 18, सुरेंद्रनगर 17, बनासकांठा 15, भावनगर 14, भावनगर कॉर्पोरेशन 14, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन 14, जूनागढ़ 13, नर्मदा 12, आणंद 11, भरूच 11, पंचमहल 10, अहमदाबाद ग्रामीण 9, गिर सोमनाथ 8, अरावली 6, महिसागर 6, देवभूमि द्वारका 5, छोटा उदयपुर 4, तापी 4, पोरबंदर 3, वलसाड 2, बोटाद में 1 एक नए मामले दर्ज किए गए.

12 लोगों की बीते 24 घंटों में दर्ज की गई मौत  Gujarat corona news

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 12 मरीजों की मौत दर्ज की गई.

जिसमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 5, सूरत कॉर्पोरेशन में 2, आणंद में 1, मेहसाणा में 1, नवसारी में 1, राजकोट कॉर्पोरेशन में 1 और वडोदरा में 1 कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज की गई.

जिसके बाद गुजरात में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 4160 हो गई. Gujarat corona news

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 1338 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. गुजरात की रिकवरी रेट घटकर 92.21 फीसदी हो गई है. Gujarat corona news

वहीं अब तक कुल 2,08,867 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. 13,481 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें से 68 को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-adani-board/