Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमण पर हो रहा काबू, 24 घंटे में 1075 नए मामले

गुजरात में कोरोना संक्रमण पर हो रहा काबू, 24 घंटे में 1075 नए मामले

0
442

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे धीमी पड़ती जा रही है. इसी बीच अब राज्य में नए मामलों के आने का सिलसिला थमता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के 1075 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,33,263 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना (Gujarat Corona) के कारण राज्य में 9 और लोगों की जान चली गई. इसके साथ कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 4220 तक पहुंच गया है. गुजरात में आज 54,757 कोरोना (Gujarat Corona) टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 89,44,722 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

यह भी पढें: पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को OLX पर बेचने के लिए डाला, 4 गिरफ्तार

सक्रिय मामलों की ताजा स्थिति

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में 12,360 सक्रिय मामले (Gujarat Corona) हैं, जबकि अब तक कुल 2,16,683 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. आज राज्य में कुल 1155 मरीज डिस्चार्ज हुए. राज्य में वर्तमान में वेंटिलेटर पर 64 मरीज हैं जबकि 12,296 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 92.89 प्रतिशत है.

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के कारण आज 9 लोगों की मौत हो गई. इनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 4 लोगों की जान गई. इसके अलावा सूरत कॉर्पोरेशन में 3 जबकि राजकोट कॉर्पोरेशन और वडोदरा में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई.

देश की ताजा स्थिति

भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में आज बड़ी गिरावट देखी गई. बीते 24 घंटे में 22,889 नए मामले दर्ज किए गए. आज दर्ज होने वाले नए मामले गुरुवार को दर्ज हुए आंकड़ों से भी कम है गुरुवार को देश में 24,010 नए मामले सामने आए थे. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के करीब पहुंच गई है.

वहीं देश में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की भी संख्या बढ़कर 95 लाख को पार कर गई है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99 लाख 79 हजार हो गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 338 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत दर्ज की गई जिसके बाद देश में कोरोना से मृतकों की संख्या 1 लाख 44 हजार 789 हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें