Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 988 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2.37 लाख पार

गुजरात में कोरोना के 988 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2.37 लाख पार

0
272

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के नए मामले में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर एक हजार से कम नए मामले सामने आए. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) के 988 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,37,247 हो गई है.

वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना (Gujarat Corona) के कारण सात और लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4248 तक पहुंच गई है. गुजरात में आज 54,587 कोरोना (Gujarat Corona) टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 91,62,980 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: जनवरी-फरवरी में नहीं होंगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

सक्रिय मामलों की स्थिति

वर्तमान में राज्य में 11,397 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,21,602 लोग कोरोना (Gujarat Corona) को हरा चुके हैं. आज राज्य में कुल 1209 रोगी ठीक हुए. वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 64 मरीज हैं और 11333 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 93.41 प्रतिशत है.

आज राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) से कुल 7 लोगों की मौत हुई, जिसमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 5, बोटाद और सूरत कॉर्पोरेशन में एक-एक की मौत हुई. ताजा मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 201, सूरत कॉर्पोरेशन में 128, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 104, राजकोट कॉर्पोरेशन में 102, मेहसाणा में 35, वडोदरा में 35, खेड़ा में 33, सूरत में 32 और राजकोट में 31 नए मरीज मिले हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें