Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना वायरस ने अब तक छीनी 4288 जिंदगियां

गुजरात में कोरोना वायरस ने अब तक छीनी 4288 जिंदगियां

0
314

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है लेकिन अब तक इस महामारी ने राज्य के लोगों पर कहर बरपाया है. राज्य में अब तक चार हजार से भी ज्यादा लोगों की जान इस महामारी के कारण जा चुकी है जबकि एक लाख 42 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के 810 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 6 और लोगों की जान चली गई है. अब तक राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) के कारण 4288 लोगों की जान गई है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 2,42,655 तक पहुंच गई है.

10,223 सक्रिय मामले

नए मामले में कमी के चलते राज्य में सक्रिय मामलों की कमी होती जा रही है. फिलहाल गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के 10,223 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,28,144 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. आज राज्य में कुल 1,016 मरीज ठीक हुए. वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 61 मरीज हैं जबकि 10,162 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 94.02 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में गुजरात में 52,906 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 94,90,011 टेस्ट किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: संजय राउत की पत्नी को ईडी का समन, शिवसेना नेता बोले- मेरे पास भाजपा की फाइल

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Gujarat Corona) ने 6 लोगों की जान ले ली जिसमें से, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अरावली, पाटन और सूरत कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की जान गई है.

गुजरात में दर्ज किए गए ताजा मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 168, सूरत कॉर्पोरेशन में 121, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 93, राजकोट कॉर्पोरेशन में 61, कच्छ में 34, वड़ोदरा में 34, मेहसाणा में 30, सूरत में 29, बनासकांठा में 28 और राजकोट में 20 नए मरीज मिले हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें