Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 2.43 लाख मामले, केवल 10 हजार सक्रिय मरीज

गुजरात में कोरोना के 2.43 लाख मामले, केवल 10 हजार सक्रिय मरीज

0
354

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के मामले में गिरावट के बाद सक्रिय मामलों की संख्या लगातार नीचे जा रही है. राज्य में अब तक दो लाख 43 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं लेकिन फिलहाल प्रदेश में केवल 10 हजार के करीब सक्रिय मरीज हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के 804 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 2,43,459 तक पहुंच गई है. हालांकि अच्छी बात ये है कि वर्तमान में राज्य में 10021 सक्रिय मामले हैं.

यह भी पढ़ें: जो बाइडेन की डिजिटल टीम में भारत की बेटी आयशा को मिली अहम जिम्मेदारी

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना (Gujarat Corona) से 7 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) से मरने वालों की कुल संख्या 4295 तक पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 53,389 टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 95,43,400 टेस्ट किए गए हैं.

2.29 लाख लोगों ने दी कोरोना का मात

अब तक कुल संक्रमितों में से 2,29,143 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है. आज राज्य में कुल 999 मरीजों को छुट्टी दी गई. राज्य में मौजूद कुल सक्रिय मामलों में से वर्तमान में वेंटिलेटर पर 63 मरीज हैं जबकि 9,958 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 94.12 प्रतिशत है.

रोजाना मृतकों की संख्या में भी गिरावट हो रही है. फिलहाल पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत राज्य के विभिन्न जिलों में हुई है. इनमें से अहमदाबाद में 3 जबकि बनासकांठा, बोटाद, सूरत और सूरत कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

गुजरात में नए मामलों (Gujarat Corona) की बात करें तो अहमदाबाद कॉरपोरेशन में 163, सूरत कॉरपोरेशन में 120, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 101, राजकोट कॉरपोरेशन में 67, सूरत में 29, वडोदरा में 29, दाहोद में 28, राजकोट में 24, कच्छ में 23 और मेहसाणा में 21 नए मामले मिले हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें