Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 741 नए मरीज मिले, 922 लोगों ने महामारी पर पाई विजय

गुजरात में कोरोना के 741 नए मरीज मिले, 922 लोगों ने महामारी पर पाई विजय

0
359

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 741 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमण से 5 और लोगों की जान चली गई.

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,46,513 तक पहुंच गई है. वहीं इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4314 तक पहुंच गई है. राज्य में आज 52,980 कोरोना टेस्ट किए गए. गुजरात (Gujarat Corona) में अब तक 97,59,280 टेस्ट किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: देश के पहले स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, भारत बायोटेक ने बनाया है टीका

गुजरात में फिलहाल 9477 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,2,722 लोग कोरोना (Gujarat Corona) को मात दे चुके हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में कुल 922 मरीज रिकवर हुए जिसके बाद रिकवरी रेट 94.41 प्रतिशत पहुंच गई है. वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 62 मरीज हैं जबकि 9415 लोगों की हालत स्थिर है.

अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3 की मौत

राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) सेआज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3 और सूरत निगम में और वडोदरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं ताजा मामलों (Gujarat Corona) की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 147, सूरत कॉर्पोरेशन में 105, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 101, राजकोट कॉर्पोरेशन में 51, सूरत में 37, वड़ोदरा में 30, कच्छ में 30, राजकोट में 26, पंचमहल में 19, दाहोद और आणंद में 18-18 नए मामले मिले हैं.

भारत में कोरोना के 19 हजार नए मामले

वहीं भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में शनिवार को कमी दर्ज की गई. हालांकि इसके बावजूद भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ तीन लाख हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19,079 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 224 लोगों को कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी. अब तक एक लाख 49 हजार 218 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 22,926 मरीज कोरोना से ठीक हुए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें