Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 615 नए मरीज मिले, 746 लोगों को मिली अस्पताल से छुट्टी

गुजरात में कोरोना के 615 नए मरीज मिले, 746 लोगों को मिली अस्पताल से छुट्टी

0
371

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के मामलों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के 615 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 3 और मौतों के साथ कुल मौत का आंकड़ा 4347 तक पहुंच गया है.

वर्तमान में राज्य में 7695 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,40,517 लोग कोरोना (Gujarat Corona) पर फतह हासिल कर चुके हैं. आज राज्य में कुल 746 मरीज डिस्चार्ज किए गए. राज्य में वर्तमान में 60 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 7635 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में वसूली दर 95.23 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- दुनिया में 2.5 करोड़ लोगों को लगा टीका, भारत में 30 करोड़ का लक्ष्य

ताजा मामलों की स्थिति

राज्य में आज कोरोना (Gujarat Corona) के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 2 जबकि सूरत कॉर्पोरेशन में एक व्यक्ति की जान गई. राज्य में ताजा मामलों (Gujarat Corona) की बात करें तो बीते 24 घंटे में अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 126, सूरत कॉर्पोरेशन में 102, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 93, राजकोट कॉर्पोरेशन में 47, सूरत में 27, वडोदरा में 26, दाहोद में 14, राजकोट में 13, मेहसाणा में 12, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 11 नए मामले मिले है.

देश में कोरोना की स्थिति

भारत में बीते 24 घंटे में कारोना वायरस के 16 हजार नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 161 लोगों की मौत हुई है. कल के मुकाबले जहां एक तरफ आज 2 हजार कम नए मामले दर्ज किए गए थे वहीं कल 200 से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई थी लेकिन आज सिर्फ 161 लोगों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 4 लाख 66 हजार 595 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 16,959 लोग घातक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. जिसके बाद अब देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,00,92,909 हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें