Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 570 नए मरीज मिले, राज्य में 7 हजार सक्रिय मामले

गुजरात में कोरोना के 570 नए मरीज मिले, राज्य में 7 हजार सक्रिय मामले

0
404

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 570 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना संक्रमण के कारण 3 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) के कारण 4357 लोगों की मौत हो गई है.

नए मामले में गिरावट के बाद सक्रिय मामले कम हो रहे हैं. वर्तमान में राज्य में 7056 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,42,901 लोग कोरोना (Gujarat Corona) पर विजय प्राप्त कर चुके हैं. आज राज्य में कुल 737 मरीज ठीक हुए. वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 54 मरीज हैं जबकि 7002 लोग स्थिर हैं. राज्य में रिकवरी रेट 95.51 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तरायण के मौके पर की पतंगबाजी, श्री जगन्नाथजी मंदिर भी गए

ताजा मामलों की स्थिति

राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) के कारण तीन और लोगों की मौत हो गई है. इनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन, गांधीनगर और वडोदरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है. ताजा मामलों (Gujarat Corona) की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 107, सूरत कॉर्पोरेशन में 83, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 77, राजकोट कॉर्पोरेशन में 62, वडोदरा में 27, राजकोट में 23 और भरूच में 18 नए मामले पाए गए हैं.

देश में कोरोना का हाल

उधर देश में कोरोना के ताजा मामलों में गुरुवार को थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 16,946 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 10512093 हो गई.

वहीं इस दौरान 198 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,51,727 हो गई है. इस बीच राहत की खबर यह सामने आई कि पिछले 24 घंटे में 17,652 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. इसके बाद कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,46,763 पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें