अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना अपनी ढलान की ओर पहुंच रहा है. भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया. Gujarat corona news
गुजरात में भी टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है.
गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में आज काफी दिनों के बाद 500 से भी कम नए मामले दर्ज किए गए हैं.
गुजरात में बीते 24 घंटों में सिर्फ 2 लोगों की मौत
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटों में 495 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान पूरे गुजरात में सिर्फ 2 लोगों की मौत दर्ज की गई.
आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 4367 हो गई है. Gujarat corona news
लेकिन राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में सात सौ से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए जिसके बाद गुजरात की रिकवरी रेट बढ़कर 95.88 फीसदी हो गई है.
495 कोरोना के नए मामले दर्ज Gujarat corona news
अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 98, सूरत कॉर्पोरेशन 86, वडोदरा कॉर्पोरेशन 74, राजकोट कॉर्पोरेशन 59, वडोदरा ग्रामीण 24, दाहोद 16, राजकोट 14, कच्छ 13, जूनागढ़ 10, भरूच 9, सूरत ग्रामीण 9, गांधीनगर ग्रामीण 8, गांधीनगर कॉर्पोरेशन 7, खेड़ा 7, आणंद 6, मोरबी 6, साबरकांठा 5, गिर सोमनाथ 4, जामनगर नगर निगम 4, मेहसाणा 4, पाटन 4, अहमदाबाद ग्रामीण 3, अमरेली 3, देवभूमि द्वारका 3, जामनगर 3, जूनागढ़ नगर निगम 3, पंचमहल 3, भावनगर नगर निगम 2, बनासकांठा 1 , भावनगर 1, महिसागर 1, नर्मदा 1, पोरबंदर 1, सुरेंद्रनगर 1, तापी1 और वलसाड में सिर्फ एक नया मामला दर्ज हुआ. Gujarat corona news
गुजरात में बीते कुछ दिनों से कोरोना की वजह से मृतकों की संख्या सिंगल आंकड़े में आ रही है. पिछले 24 घंटों में 2 रोगियों की मौत हुई.
अहमदाबाद नगर निगम में आज सिर्फ मौत दर्ज की गई. जिसके बाद गुजरात में कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 4367 हो गया. Gujarat corona news
गुजरात में अब तक कुल 2,45,807 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जबकि 6193 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें से 54 मरीजों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-school-corona-entry/