Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 5748 सक्रिय मामले, आज 707 लोगों ने दी महामारी को मात

गुजरात में कोरोना के 5748 सक्रिय मामले, आज 707 लोगों ने दी महामारी को मात

0
369

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के नए मामलों में कमी के बीच सक्रिय मामलों की संख्या भी लगातार कम होती जा रही है. राज्य में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के 8 हजार से कम सक्रिय मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में वर्तमान में 5748 सक्रिय मामले हैं.

अब तक कुल 2,47,223 लोग कोरोना (Gujarat Corona) पर विजय प्राप्त कर चुके हैं. राज्य में आज कुल 707 मरीजों ने कोरोना को मात दी. राज्य में वर्तमान में वेंटिलेटर पर 51 मरीज हैं जबकि 5697 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 96.07 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में आज से बाइडन का राज, ट्रंप ने छोड़ा व्हाइट हाउस

स्वास्थ्य विभाग के मुताबित, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के 490 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 2 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) के कारण 4371 लोगों की मौत हो गई है.

राज्य में आज जिन दो लोगों की मौत कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के कारण हुई उनमें दोनों की मौत अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में हुई. नए मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 102, सूरत कॉर्पोरेशन में 81, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 71, राजकोट कॉर्पोरेशन में 53, वडोदरा में 23, सूरत में 17, राजकोट में 12, कच्छ में 14, भावनगर और मेहसाणा में 10-10 नए मरीज मिले.

13 हजार कोरोना के नए मामले

वहीं देश में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटों में 13 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं इस दौरान 162 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1 करोड़ 5 लाख 95 हजार 660 हो चुकी है. इस वायरस से अब तक 1 लाख 52 हजार 718 लाख लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें