Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 451 नए मामले मिले, आज 11,352 लोगों को लगा टीका

गुजरात में कोरोना के 451 नए मामले मिले, आज 11,352 लोगों को लगा टीका

0
280

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) का प्रकोप लगातार कम होता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में, कोरोना वायरस के 451 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना (Gujarat Corona) से संक्रमित 2 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना के कारण अब तक 4374 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में 5,240 सक्रिय मामले (Gujarat Corona) हैं, जबकि अब तक कुल 2,48,650 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं. राज्य में आज कुल 700 मरीज ठीक हुए वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 51 मरीज हैं जबकि 5189 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 96.28 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: मंदिर के शरण में AIMIM के नवनियुक्त गुजरात अध्यक्ष साबिर काबलीवाला

ताजा मामलों की स्थिति

गुजरात के विभिन्न जिलों में कोरोना (Gujarat Corona) के नए मामलों में गिराटव का सिलसिला जारी है. ताजा आंकड़े के मुताबिक, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 88, सूरत कॉर्पोरेशन में 78, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 69, राजकोट कॉर्पोरेशन में 36, वडोदरा में 23, सूरत में 18, कच्छ और राजकोट 15-15 नए मामले मिले हैं. मरने वालों की संख्या में भी गिराट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) के कारण दो लोगों की मौत हुई है. इनमें से अहमदाबाद कॉरपोरेशन और डांग में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

गुजरात में कितने लोगों को लगा टीका

उधर देश में कोरोना वायरस के टीकाकरण का कार्य तेजी से जारी है. गुजरात में भी अब टीकाकरण की गति तेज हो चुकी है. आज, राज्य में 11,352 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. गुजरात में अब तक कुल 47,203 लोगों को टीका लग चुका है. बता दें कि देश में पहले चरण का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें