Gujarat Exclusive > गुजरात > 1372 नए मामलों के साथ गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,27,541 पहुंची

1372 नए मामलों के साथ गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,27,541 पहुंची

0
852

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा आज गुजरात में नए मामलों की संख्या में थोड़ी कमी दर्ज की गई. पिछले कई दिनों से लगातार 1400 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे लेकिन आज गुजरात में 1400 से कम नए मामले सामने आए.

आज गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के 1372 मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,27,541 तक पहुंच गई है. वहीं आज प्रदेश में 15 और लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो गई जिसके बाद गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) से मौत का आंकड़ा 3370 तक पहुंच गया है.

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के सक्रिय मामलों की संख्या 16 हजार के करीब है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में गुजरात 16,470 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 86 वेंटिलेटर पर हैं. वहीं अब तक 1,07,701 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. आज राज्य में कुल 1289 मरीज ठीक हुए. कुल सक्रिय मामलों में से 16,384 लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: ड्रग्स केस में दीपिका, सारा, श्रद्धा और रकुल को NCB का समन, अगले 3 दिनों में सबकी पेशी

वहीं आज गुजरात के विभिन्न जिलों में 61,907 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 39,86,370 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 84.44 प्रतिशत है.

किस जिले में कितने मामले

नए मामलों में गुजरात का सूरत जिला लगातार आगे नजर आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, सूरत कॉर्पोरेशन में 183, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 160, सूरत में 111, राजकोट कॉर्पोरेशन में 108, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 93, जामनगर कॉर्पोरेशन में 84, बनासकांठा में 51, मेहसाणा में 45, वडोदरा में 41, राजकोट में 33, अमरेली, कच्छ और पंचमहल में 27-27, मोरबी में 26 और अहमदाबाद में 25 नए मामले दर्ज किए गए.

वहीं आज गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) ने 15 और लोगों की जान ले ली. इनमें से 3-3 मौतें अहमदाबाद और सूरत में हुईं. वहीं राजकोट और वडोदरा कॉर्पोरेशन में 2-2 जबकि भावनगर, भावनगर कॉर्पोरेशन, मोरबी, सूरत कॉर्पोरेशन और वडोदरा में एक-एक व्यक्ति की जान गई.

देश में 90 हजार लोगों की मौत

वहीं देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 83 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 90 हजार के करीब लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. लगातार पांच दिनों से देश में रिकवरी रेट में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है जिसके बाद भारत पूरी दुनिया में रिकवरी के मामले में अव्वल नंबर पर पहुंच गया है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका के मुकाबले भारत में हर दिन नए मामले दो से तीन गुना ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं. लेकिन इस बीच राहत की खबर ये सामने आ रही है कि देश में लगातार वायरस से ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमित मरीजों से ज्यादा है.

देश में पिछले 24 घंटों में 83,347 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 1085 लोगों की जान भी चली गई है. इसके बाद देश में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 56 लाख 46 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं अबतक कोरोना की वजह से 90 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की वजह से एक्टिव मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में इन दिनों एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 9 लाख 68 हजार हो गई.

मनीष सिसोदिया अस्पताल में भर्ती

उधर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सांस में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डिप्टी सीएम सिसोदिया कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वह अभी तक होम आइसोलेशन में थे लेकिन बुधवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें