Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 380 नए मरीज मिले, केवल 4086 सक्रिय मामले

गुजरात में कोरोना के 380 नए मरीज मिले, केवल 4086 सक्रिय मामले

0
346

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) मिशन शून्य की ओर अग्रसर है. राज्य में लगातार नए मामलों में गिरावट के साथ दैनिक होने वाली मृतकों की संख्या में भी कमी आ रही है. मंगलवार को गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान, राज्य में 380 मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हो गई.

राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) से रिकवरी की दर 96.74 प्रतिशत तक पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 637 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. अब तक कुल 2,51,400 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में ढलान की ओर कोरोना, 7 माह बाद दर्ज हुए 10 हजार से कम नए मामले

वर्तमान में राज्य में 4086 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 45 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 4041 की हालत स्थिर है. राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) से आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 4381 तक पहुंच गई.

 

राज्य में कोरोना के नए मामलों (Gujarat Corona) की बात करें तो आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 88, सूरत कॉर्पोरेशन में 69, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 65, राजकोट कॉर्पोरेशन में 43, वडोदरा में 20 और सूरत में 12 नए मामले सामने आए.

भारत में कोरोना की स्थिति

देश में आज जून के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 9,102 नए कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 117 लोगों की मौत दर्ज की गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार 838 हो गई है. वहीं देश में कोरोना की वजह से कुल मृतकों की संख्या बढ़कर एक लाख 53 हजार 587 हो गई है. मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 15,901 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें