Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में अब तक 3,92,454 लोगों को लगा कोरोना का टीका, 285 नए मरीज मिले

गुजरात में अब तक 3,92,454 लोगों को लगा कोरोना का टीका, 285 नए मरीज मिले

0
409

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) का प्रकोप खत्म होता जा रहा है. वहीं राज्य में कोरोना टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है और अब तक करीब चार लाख लोगों को कोरोना (Gujarat Corona) का टीका लगाया जा चुका है. गुजरात में अब तक 3,92,454 लोगों को टीका लगाया गया है. बता दें कि राज्य में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया गया था.

गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान 285 नए मामले (Gujarat Corona) सामने आए हैं. वहीं इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: गुजरात निकाय चुनाव: भाजपा के नए नियम से एएमसी की महिला कॉर्पोरेटर्स पर पड़ेगा असर

कम होते मामलों के बीच सक्रिय मामलों की संख्या भी कम हो रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 422 लोगों ने कोरोना (Gujarat Corona) पर विजय पाई. इसके साथ ही कोरोना (Gujarat Corona) को हराने वालों की कुल संख्या 2,54,531 हो गई है. राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 97.10 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

राज्य में वर्तमान में 3203 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 29 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 3174 लोगों की हालत स्थिर है. आज राज्य में इकलौती मृत्यु अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में देखने को मिली. इसके साथ ही गुजरात में कोरोना से 4389 लोगों की मौत हो चुकी है.

नए मामलों की बात करें तो राज्य में आज वडोदरा कॉर्पोरेशन में 76, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 60, सूरत कॉर्पोरेशन में 33, राजकोट कॉर्पोरेशन में 23, वडोदरा में 10, आणंद, जूनागढ़ और राजकोट में 8-8, नए मरीज मिले हैं.

देश में कोरोना की स्थिति

उधर देश में बीते 24 घंटों में 8 हजार 635 नए मामले दर्ज किए गए हैं. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ सात लाख 66 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं कोरोना की वजह से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर एक लाख 63 हजार 486 हो गई है. लेकिन इस बीच राहत की खबर यह सामने आ रही है कि बीते 24 घंटों में 13 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें