Gujarat Corona News: गुजरात में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता जा रहा है. राज्य में अब तक कोरोना को दो लाख 55 हजार 489 लोग मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना पर 430 लोगों ने विजय हासिल की है. इसके साथ ही कोरोना से रिकवरी रेट 97.26 हो गई है. (Gujarat Corona News)
गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 275 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है. यह मौत अहमदाबाद नगर निगम में दर्ज की गई है. अब तक गुजरात में कोरोना के कारण 4392 मौतें हो चुकी हैं. (Gujarat Corona News)
यह भी पढ़ें: ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ नहीं हुआ कोई केस, दिल्ली पुलिस ने दी सफाई
सक्रिय मामलों की बात करें तो राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2800 है. इनमे से वेटिंलेटर 27 मरीज हैं जबकि 2773 लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है. (Gujarat Corona News)
ताजा मामलों की बात करें तो अहमदाबाद नगर निगम में 47 जबकि वडोदरा नगर निगम में सर्वाधिक 69 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा सूरत नगर निगम में 43, राजकोट नगर निगम में 18, वडोदरा में 11, नर्मदा-राजकोट में 9-9 और जूनागढ़ में 7 नए मामले मिले हैं. (Gujarat Corona News)
आज 33,642 लोगों को लगा टीका
गुजरात में कोरोना टीकाकरण भी जोरों से चल रहा है. आज राज्य के 1268 केंद्रों पर 33,642 लोगों को वैक्सीन दी गई. इसके साथ ही राज्य में कुल 4,53,161 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. अच्छी बात ये है कि टीके से अब तक कोई साइड इफेक्ट की खबर सामने नहीं आई है. (Gujarat Corona News)
देश में 13 हजार नए मामले
उधर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 13 हजार के करीब नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं इस दौरान 107 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ सात लाख 90 हजार 183 पहुंच गई है. वहीं इस वायरस की वजह से एक लाख 54 हजार 703 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली गिरावट के बाद एक्टिव मामलों की संख्या घटकर एक लाख 55 हजार के करीब रह गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक करीब साढ़े 44 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.