Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.48 लाख, 1278 नए मामले मिले

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.48 लाख, 1278 नए मामले मिले

0
482

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या बद्स्तूर बढ़ती जा रही है. नए मामलों की संख्या में धीरे-धीरे कमी हो रही है लेकिन यह संख्या इतनी भी कम नहीं की राहत की सांस ली जा सके. फिलहाल गुरुवार को गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के 1278 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 48 हजार के करीब पहुंच गई.

वहीं मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से नई मौतों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) से कुल मौत 10 लोगों की मौत हो गई जिससे इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 3541 तक पहुंच गई है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,47,951 है.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: भाजपा को चुनौती देने के लिए ओवैसी-कुशवाहा ने बनाया नया फ्रंट

फिलहाल गुजरात में 16487 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,27,932 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. कुल सक्रिय मामलों में 81 लोग वेंटिलेटर पर पर हैं और 16,406 लोग स्थिर हालत में हैं. आज राज्य में कुल 1266 मरीज ठीक हुए. वहीं आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में 52,465 टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 48,58,505 टेस्ट किए गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 86.46 प्रतिशत है.

जिलों में नए मामले और मौतों की स्थिति

आज गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के कारण 10 लोगों की मौत हो गई. इसमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3 लोगों की मौत हुई. वहीं सूरत कॉर्पोरेशन, अमरेली, बनासकांठा, गिर सोमनाथ, पाटन, सूरत और तापी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

नए मामलों की बात करें तो सूरत कॉर्पोरेशन में 176, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 169, सूरत कॉर्पोरेशन में 94, सूरत कॉरपोरेशन में 94, राजकोट कॉर्पोरेशन में 88, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 82, जामनगर कॉर्पोरेशन में 65, वड़ोदरा में 42, मेहसाणा में 39, अमरेली में 34, बनकंठ में 31, साबरकांठा में 31, अहमदाबाद में 29, भरुच में 26, गांधीनगर में 26 मामले सामने आए.

प्राइवेट लैब को मिली टेस्ट की इजाजत

उधर गुजरात सरकार ने गुरुवार को प्राइवेट लैबों को कोरोना रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट करने की अनुमति दे दी. इससे पहले प्राइवेट लैबों को कोरोना के RT-PCR टेस्ट की ही अनुमति थी. नगर निगम कोरोना के लिए मुफ्त एंटीजन टेस्ट कराता है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें