Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के अस्पतालों में 70 फीसदी से ज्यादा बेड खाली, चिंता करने की जरूरत नहीं: नितिन पटेल

गुजरात के अस्पतालों में 70 फीसदी से ज्यादा बेड खाली, चिंता करने की जरूरत नहीं: नितिन पटेल

0
972

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने लिए राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया है. Gujarat corona outbreak Nitin Patel big claim

इस बीच उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने राज्य में कोरोना टीकाकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है. नितिन पटेल ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए अब रविवार को भी टीकाकरण किया गया है.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अस्पतालों में 70 फीसदी से ज्यादा बेड खाली हैं.

टीकाकरण अभियान को किया गया तेज Gujarat corona outbreak Nitin Patel big claim

नितिन पटेल ने कहा कि कल 2.07 लाख लोगों को टीका लगाया गया था. गुजरात में हर दिन 2 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा रहा है. Gujarat corona outbreak Nitin Patel big claim

कल रविवार को छुट्टी वाले दिन भी वैक्सीनेशन के काम को जारी रखा गया. कोरोना पर काबू पाने के लिए सभी लोगों के लिए तेजी से टीकाकरण की व्यवस्था की गई है.

सभी अस्पतालों में पर्याप्त बेड हैं. अस्पतालों में आज भी 70% से अधिक बेड खाली हैं. इसलिए लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा राज्य सरकार के पास है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दिन-रात लोगों की सेवा कर रहे हैं.

वर्तमान में विधानसभा सत्र को छोटा करने पर कोई विचार नहीं किया गया है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति Gujarat corona outbreak Nitin Patel big claim

स्थानीय निकाय चुनाव और क्रिकेट मैच की वजह से अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात में कोरोना चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुकी है. Gujarat corona outbreak Nitin Patel big claim

अहमदाबाद और सूरत में दैनिक मामलों की संख्या में हर दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटों में 1580 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान कुल सात लोगों की मौत दर्ज की गई. Gujarat corona outbreak Nitin Patel big claim

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में आज 1580 नए मामले दर्ज हुए जबकि एक दिन में 989 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.

जिसके बाद अब तक राज्य में 2,75,238 लोग कोरोना से जारी जिंदगी की जंग को जीतने में कामयाब हुए हैं.

जिसके बाद राज्य की रिकवरी रेट 95.90 प्रतिशत हो गई है. Gujarat corona outbreak Nitin Patel big claim

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/train-toilet-spy-camera/