देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं तो कुछ राज्यों में नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. गुजरात में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 675 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 21 और मरीजों की मौत कोरोना के कारण हुई है. राज्य ने आज 368 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33,318 हो गई है और मरने वालों की संख्या 1,869 हो गई है. अब तक 24,038 मरीजों को छुट्टी दे जा चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में सामने आए कुल 675 नए मामलों में से सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से आई है. बीते 24 घंटे में अहमदाबाद में 208 नए मामले मिले हैं. वहीं सूरत में 180 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा वडोदरा में 50 पॉजिटिव केस मिले हैं.
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 21 और मरीजों की मौत हो गई है. इनमें से अहमदाबाद में सर्वाधिक 8 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा सूरत में 4, राजकोट, भरूच, अरावली, बनासकांठा, खेड़ा, अमरेली, दाहोद, देवभूमि द्वारका में एक-एक मरीजों की मौत हुई है. अब तक राज्य में कुल 24,038 मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं. मौजूदा समय में राज्य में 7,411 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 63 वेंटिलेटर पर हैं और 7,348 मरीजों की स्थिति स्थिर है. राज्य में अब तक कुल 3,80,640 टेस्ट किए गए हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-will-ban-chinese-company-from-highway-projects/