Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना से 25 लोगों की मौत, 423 नए मामले

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना से 25 लोगों की मौत, 423 नए मामले

0
1718

गुजरात में कोरोना की रफ्तार जस की तस बनी हुई है. लॉकडाउन 5.0 में रियायतों के बीच गुजरात में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 17 हजार को पार कर गई है. तमाम कोशिशों के बावजूद पीएम मोदी के गृह राज्य में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुजरात में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17,217 हो गई है. वहीं अब तक राज्य में कोरोना से 1063 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 25 लोगों की मौत हुई. वहीं पिछले एक दिन में कोरोना के 423 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि अब तक गुजरात में कोरोना के 10780 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

आज दर्ज किए गए 423 मामलों में से अहमदाबाद में 314, सूरत में 39, वडोदरा में 31, गांधीनगर में 11, मेहसाणा में 6, बनासकांठा-राजकोट-साबरकांठा में 3-3 मामले सामने आए हैं. गौरतलब है कि गुजरात में बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन में कई रियायतें दी गई हैं. खासतौर से अहमदाबाद में कोरोना की तेज रफ्तार के बीच काफी रियायतें दी गई हैं. बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं और दुकानें भी खोल दी गई हैं.

गुजरात सरकार ने तालाबंदी के पांचवे चरण के लिए नए दिशानिर्देश की घोषणा की है. जिसके अनुसार गुजरात में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. सभी दुकानें शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी. इसके अलावा गुजरात राज्य परिवहन बसें सभी जिलों में चलेंगी. इतना ही नहीं सभी सरकारी कार्यालय आज से शुरू होंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-unlocked-st-and-city-bus-service-starts-from-today/