Gujarat Exclusive > गुजरात > 875 नए मामलों के साथ गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार

875 नए मामलों के साथ गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार

0
2440

गुजरात में कोरोना संक्रमण पर काबू पानी की सारी कवायतें कम साबित हो रही हैं. रोजाना आ रहे रिकॉर्ड मामलों की वजह से राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 875 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 14 और मरीजों की मौत हुई है. वहीं आज 441 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 40,115 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 2024 पहुंच गया है. अब तक कुल 28,183 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है. राज्य में अब तक कुल 28183 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वर्तमान में 9948 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 68 वेंटिलेटर पर हैं. राज्य में अब तक कुल 4,49,349 टेस्ट किए गए हैं.

अहमदाबाद में जहां नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं सूरत में नए मामले चौंका रहे हैं. ताजा मामलों में से सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 202 मरीज सामने आए हैं. वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 153, जबकि वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 61 नए मामले मिले हैं. इसके अलावा भावनगर में 59 और गांधीनगर में 21 नए मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 14 और मरीजों की मौत हुई है. इसमें सर्वाधाकि संख्या अहमदाबाद कॉर्पोरेशन से है जहां पांच लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा सूरत कॉर्पोरेशन में 3, अरावली, गांधीनगर, जामनगर1, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन, मेहसाणा और सूरत में एक-एक लोगों की मौत हुई है.

उधर अहमदाबाद नगर निगम ने शुक्रवार को 17 नए माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किए हैं. इसके साथ शहर में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या 156 से बढ़कर 172 हो गई है क्योंकि इसने एक जोन को सूची से हटा दिया है. कुल नए घोषित क्षेत्रों में से पांच पूर्वी क्षेत्र में हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/who-to-visit-china/