Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 510 नए मामले, 34 लोग हारे जिंदगी की जंग

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 510 नए मामले, 34 लोग हारे जिंदगी की जंग

0
1434

गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातर बढ़ती जा रही है. पीएम मोदी के गृहराज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को ही 21 हजार के पार पहुंच गई थी. बुधवार को गुजरात में कोरोना के 510 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के कारण 34 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में गुजरात में आए 510 मामले के बाद गुजरात में कोरोना के मरीजों के पॉजिटिव केस की कुल संख्या 21,554 हो गई है. इसमें से 14,743 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं अब तक कोरोना ने गुजरात में 1,347 लोगों की जिंदगी लील ली है.

यूं तो गुजरात के करीब हर जिले में कोरोना के मामले हैं लेकिन सबसे ज्यादा त्राहदी अहमदाबाद में देखने को मिली है. अहमदाबाद में हर रोज भारी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में अहमदाबाद में 343 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सूरत में 73 और वडोदरा में 35 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/noida-corona-test-result/