Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 22 हजार के पार कोरोना संक्रमित, एक दिन में 513 मामले, 38 की मौत

गुजरात में 22 हजार के पार कोरोना संक्रमित, एक दिन में 513 मामले, 38 की मौत

0
1861

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या संख्या दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. अब हर रोज 500 से ज्यादा मामले आने लगे हैं जिससे स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22,067 के पार पहुंच गई है. वहीं पीएम मोदी के गृह राज्य में मरने वालों की संख्या 1385 हो गई हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 38 लोगों की मौत हुई है जबकि 513 नए मामले सामने आए हैं. ताजा मामलों में से हमेशा की तरह सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से है जहां 330 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सूरत से 86 पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि वडोदरा से 39 मामले मिले हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि अब तक 15,109 लोग कोरोना पर विजत पाकर घर लौट चुके हैं.

गुजरात में कोरोना के मामल के बीच प्रशासन के लिए परिस्थियों को संभालना मुश्किल हो रहा है. इस बीच अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने तीन दिनों में दूसरी बार गुरुवार को हड़ताल पर जाने वाले एसवीपी अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच को बाहर का रास्ता दिखाया. कर्मचारी यह कहते हुए विरोध कर रहे थे कि उन्हें कम वेतन दिया गया था. खबरों के मुताबिक अस्पताल प्रशासन COVID -19 के लिए ड्यूटी पर रखे जाने के बदले वेतन में 20% की वृद्धि का वादा किया था जिसको लेकर ये विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. कार्रवाई करते हुए पांच कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के अलावा उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/covid-situation-in-india/