Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 495 नए मरीज मिले, 24 घंटे में वायरस ने ली 31 की जान

गुजरात में कोरोना के 495 नए मरीज मिले, 24 घंटे में वायरस ने ली 31 की जान

0
1598

भारत के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसमें देश में कोरोना के मामले तीन लाख के करीब पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली के अलावा गुजरात में भी हालात लगातार खराब हो रहे हैं. गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामले 22,562 हो गए हैं. वहीं गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार राज्य सरकार के लिए चिंता का सबब बनी हुई हैं. गुजरात में अब तक 1416 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

पिछले काफी समय से गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ ज्यादा तेजी से तो नहीं बढ़ी लेकिन घटी भी नहीं है. 500 के करीब लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 495 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले एक दिन में 31 लोगों ने कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गंवाई है. हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक 15,501 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

गुजरात में अहमदाबाद सबसे प्रभावित जिला है. यहां पूरे देश में मुंबई के बाद सर्वाधिक कोरोना के मरीज हैं. अहमदाबाज में कोरोना के रोज नए मामले भारी संख्या में आ रहे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को जारी आंकड़े के मुताबिक अहमदाबाद में 327 नए मामले सामने आए. इसके अलावा सूरत में 77 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि वडोदरा में 37 नए मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shanker-sinh-vaghela-says-arrogant-state-govt-living-in-past-glory-has-rendered-gujarat-directionless/